Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

8GB तक रैम और 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ itel A05s, 6099 रुपये में कर सकते हैं खरीदारी

itel A05s Smartphone 2023 Release Date, Price, Features:- अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है और आपका बजट 10 हजार रुपये से भी कम है तो आज हम आपके लिए itel का A05s स्मार्टफोन लेकर आये है। इस फ़ोन को 4GB + 64GB वेरिएंट के साथ लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर में इस फोन का 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्किट में लॉन्च किया था।

itel का यह फोन 7 हजार से कम में लॉन्च किया गया था। अगर आप इसके नए वेरिएंट को खरीदते है तो आपको 7 हजार रुपये के अंदर इसको खरीद सकते है। आज के इस आर्टिक्ल में इस फ़ोन के नए वेरिएंट की कीमत और खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

itel A05s Specifications in india

  • itel A05s स्मार्टफोन में आपको Octa-Core Unisoc प्रोसेस्सर दिया जाता है।
  • itel A05s फोन में आपको 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है।
  • itel A05s फोन में आपको 4GB RAM के साथ 64GB storage मिल सकता है।
  • इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।
  • इस फोन में 4GB रैम एक्सटेंशन फीचर दिया जाता है।
  • itel A05s में आपको 270 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
  • itel A05s फोन में आपको 4000mAh की शानदार बैटरी मिलती है।
  • इस फ़ोन में आपको 5W का Adapter और Type-C चार्जर मिलता है।
  • इस फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 Go Edition मिल सकता है।

itel A05s Camera Review in Hindi

itel A05s के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फ़ोन के रियर में LED फ्लैश लाइट मिलती है। इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

इस फ़ोन में अन्य फीचर्स जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट, 4G कॉलिंग (VoLTE), वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और हेडफोन जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।

itel A05s Price in india

itel A05s स्मार्टफोन को कंपनी ने 6099 रुपये में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन आप कंपनी के रिटेल स्टोर से खरीद सकते है। इससे पहले कंपनी ने itel A05s को 6,499 रुपये में लॉन्च किया था।

itel A05s Color Options

itel A05s स्मार्टफोन में Nebula Black, Meadow Green, Crystal Blue और Glorious Orange जैसे कलर देखने को मिल सकते है।

Read Also More Stories:

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 8GB तक रैम और 4000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ itel A05s, 6099 रुपये में कर सकते हैं खरीदारी, itel A05s Specifications in india, itel A05s Price in india क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई हैं। अगर आप itel के इस A05s की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप itel की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं