Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

BSNL लेकर आया 70 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम

BSNL Plan Under 200 Rupees:भारतीय टेलिकॉम कंपनी BSNL का एक टाइम जब भारत में खूब नाम हुवा करता था। लेकिन बढ़ते समय के हिसाब से सब कुछ बदल गया। लेकिन अब भारत में टेलीकॉम सेक्टर में निजी कंपनियों ने अपना कब्जा कर लिया है। उसके बाद भी भारतीय बाजार में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए ग्राहकों के बीच में काफी फेमस है।

दोस्तों अगर आप इस समय किसी नए रिचार्ज प्लान की के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको BSNL के 200 रुपये से कम वाले प्लान 197 रुपये वाले रिचार्ज के बारे में जानकारी देने वाले है। ये प्लान बहुत ही किफायती प्लान है। इसके साथ ही हम आपको BSNL के इस प्लान की तुलना Airtel और जिओ से भी कर बताएंगे कि कौनसा प्लान किस बजट में कौन सी कंपनी ग्राहकों को कितन सुविधाएं दे रही है इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े। 

BSNL का 197 रुपये वाला Recharge Plan क्या है: (BSNL 197 Recharge Plan)

BSNL का 197 का रिचार्ज प्लान क्या है। इस बार BSNL अपने ग्राहकों के लिए क्या क्या बेनिफिट देने वाला है। आज हम आपको भातरीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के मात्र 197 रुपए के प्लान के बारे में जानकारी देंगे।

  • BSNL के इस प्लान में की कीमत 197 रुपए है।
  • BSNL के इस प्लान में हर रोज 2GB का डाटा दिया जाता है।
  • BSNL के इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • BSNL के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलती है।
  • BSNL का ये प्लान दिल्ली और मुंबई MTNL एरिया में रोमिंग फ्री दी जाती है।
  • BSNL के इस प्लान में रोजाना 100SMS की सुविधा भी मिलती हैं।
  • BSNL के इस प्लान में Zing ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलती है।
  • BSNL के इस प्लान में फ्रीबीज का फायदा 18 दिनों के लिए मिलता है।
  • BSNL के इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 2 महीने और 10 दिन की मिलती है।
  • BSNL के इस प्लान के हर रोज खर्च की बात करे तो करीब 2 रूपये आता है।
  • BSNL के इस प्लान में 30 दिन के हिसाब से इस प्लान का खर्चा देखा 84 रूपये के करीब आता है।
  • BSNL के इस प्लान में डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 Kbps तक मिलती है।

BSNL यूजर अगर 100 रूपये तक में कोई प्लान देख रहे हैं तो ये आपके लिए ये बेस्ट ऑफर प्लान हैं। इसमें आपको ढेरो सुविधाएं दी जाती है। आप अपने नजदीकिय स्टोर पर जाकर जानकारी ले सकते है।

BSNL का 99 रुपये वाला Recharge Plan क्या है: (BSNL 99 Recharge Plan)

BSNL का 99 का रिचार्ज प्लान क्या है। इस बार BSNL अपने ग्राहकों के लिए क्या क्या बेनिफिट देने वाला है। आज हम आपको भातरीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के मात्र 99 रुपए के प्लान के बारे में जानकारी देंगे।

  • BSNL के इस प्लान में की कीमत 99 रुपए है।
  • BSNL का 100 रूपये वाला प्लान 99 रुपये मिल रहा है।
  • BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
  • BSNL के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल सुविधा मिलती है।
  • BSNL के इस प्लान में किसी तरह का डेटा ऑफर नहीं दिया जाता है।
  • BSNL के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से BSNL लेकर आया 70 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम, BSNL 197 Recharge Plan, BSNL Cheapest Plan, Bsnl Plan, tech news in hindi, BSNL 99 Recharge Plan क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप BSNL के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप BSNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

BSNL 365 Days Recharge Plan 2023 FAQ:

1.) बीएसएनएल का 397 का प्लान क्या है?

Answer:- इसमें यूजर को 60 दिनों तक सभी बेनिफिट्स मिलते है। इसमें अगले 240 दिनों तक यूजर को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में रिंग बैक टोन या कॉलर ट्यून की सुविधा मिलती है। डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर 80Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है।

2.) BSNL 13 महीने वाला रिचार्ज प्लान क्या है। 

Answer:- BSNL के इस प्लान में की कीमत 2399 रुपए है। इसमें आपको 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ 730GB इंटरनेट डेटा फ्री कॉलिंग सहित सबकुछ फ्री मिलता है।

3.) बीएसएनल का 6 महीने का रिचार्ज कितने का होता है?

Answer:- BSNL के इस प्लान की कीमत 997 रुपये है। इस रिचार्ज में ग्राहकों को 180 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 3GB डेटा और 6 महीने में आपको 540GB डेटा फ्री मिलता है.

4.) बीएसएनएल 499 रिचार्ज प्लान क्या है?

Answer:- BSNL 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी, फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे PRBT, Zing और Eros Now, रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS फ्री मिलते है।

5.) BSNL 1570 रिचार्ज प्लान क्या है। 

Answer:- BSNL 1570 रुपए वाले प्लान में रोजाना 2GB डाटा, Unlimited Calling और 100 SMS की सुविधा मिलती है।

Leave a Comment