Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

BSNL का धमाका, बिना किसी लिमिट के हर रोज यूज करें अनलिमिटेड Data, साथ मिलेगा मुफ्त OTT

BSNL Best Broadband Plan:- भारत में सभी टेलीकॉम कम्पनिया अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए नए प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स मार्किट में लांच करती रहती है। जिन लोगों को कम डेटा की जररुत होती है वे डेली डेटा लिमिट से अपना काम करते है। जिनको अधिक डेटा की जरुरत पड़ती है उन्हें ब्रॉडबैंड कनेक्शन की जरुरत पड़ती है। आज हम आपके लिए BSNL का सबसे शानदार ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आये है जिसमे आपको अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा के साथ फ्री OTT ऍप्लिकेशन्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जायेगा। आज के इस आर्टिक्ल में BSNL के इस रिचार्ज से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

BSNL 300mbps Plan Kya Hai

भारत में BSNL देश की सबसे पुरानी ब्रॉडबैंड सर्विस प्रवाइडर कंपनी बन चुकी है। BSNL कंपनी के पास 300mbps स्पीड वाला एक खास ब्रॉड बैंड प्लान मौजूद है। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है। इस प्लान को एक्टिव करके भरपूर इंटरनेट सेवा का अब आनद ले सकते है।

अब डेटा खत्म होने की टेंशन बंद

दोस्तों अगर आप BSNL का 300MBPS स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं तो इसमें आपको अनलिमिटेड सुविधाएं मिलने वाली है। इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि बहुत ही कम कीमत में अब आपको सबसे तेज इंंटरनेट सर्विस दी जाएगी। जिसे आपको डेटा के लिए अब बार-बार परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब यूजर्स को मिलेगा 4000GB डेटा, कैसे?

BSNL के 300mbps वाले प्लान में यूजर्स को 4टीबी यानि कि 4 हजार जीबी तक मंथली डेटा दिया जाता है। BSNL के इस प्लान का नाम फाइबर अल्ट्रा OTT तय किया गया है। BSNL के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में डिज्नी हॉस्टर, सेमारोमी, लॉयनगेट, सोनीलिव, हंगमा, यप्पटीवी और जी5 का भी सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।

BSNL के इस ब्रॉडबैंड कनेक्शन में अनलिमिटेड डेटा के साथ में मुफ्त वॉइस कॉलिंग और काफी सारे OTT प्लेटफॉर्म का फ्री बेनिफिट्स दिया जाता है। इस प्लान की मंथली कीमत 1799 रुपये तय की गई है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से BSNL का धमाका, बिना किसी लिमिट के हर रोज यूज करें अनलिमिटेड Data, साथ मिलेगा मुफ्त OTT, BSNL 300mbps Plan Kya Hai, BSNL Best Broadband Plan, अब यूजर्स को मिलेगा 4000GB डेटा, कैसे? अगर आप BSNL के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप BSNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

BSNL 365 Days Recharge Plan 2023 FAQ:

1.) बीएसएनएल 1515 प्लान डिटेल्स क्या है?

Answer:- BSNL के 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है। हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी आप 40kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है।

2.) बीएसएनएल में 365 दिन का कॉलिंग प्लान क्या है?

Answer:- BSNL के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस योजना का लाभ 2399 रुपये प्लान के बराबर हैं। BSNL के 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान के ग्राहकों को 3GB रोजाना बैंडविड्थ मिलती है।

3.) बीएसएनएल का 397 का प्लान क्या है?

Answer:- इसमें यूजर को 60 दिनों तक सभी बेनिफिट्स मिलते है। इसमें अगले 240 दिनों तक यूजर को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में रिंग बैक टोन या कॉलर ट्यून की सुविधा मिलती है। डेली डेटा खत्म होने के बाद यूजर 80Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है।

4.) BSNL 13 महीने वाला रिचार्ज प्लान क्या है। 

Answer:- BSNL के इस प्लान में की कीमत 2399 रुपए है। इसमें आपको 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ 730GB इंटरनेट डेटा फ्री कॉलिंग सहित सबकुछ फ्री मिलता है।

Leave a Comment