Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

BSNL लाया 3 बेहतरीन प्लान्स, सिर्फ 49 रूपये में पाएं OTT ऐप्स, फ्री में देखे घर बैठे मूवी

BSNL Cinema Plus Recharge Plan 2023:- भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL आए दिन अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और अच्छे प्लान को मार्किट में लांच करती रहती है। BSNL कंपनी की ओर से ओवर-द-टॉप यानी ओटीटी रिचार्ज को लॉन्च किया गया हैं। BSNL के इन रिचार्ज प्लान को सिनेमाप्लस रिचार्ज नाम दिया गया है। BSNL के इन सिनेमा प्लान को Lionsgate, ShemarooMe, Hungama और EpicOn जैसे ओटीटी के साथ पेश किया जायेंगे। अब यूजर्स को एक सिंगल रिचार्ज प्लान में कई सारे OTT प्लेटफॉर्म फ्री में दिए जायेंगे। अब कुछ भी अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। BSNL कंपनी ने 3 ऐसे रिचार्ज प्लान को लॉन्च किए जिसमे यूजर्स को अनलिमिटेड बेनिफिट मिलने वाले है। आज के इस आर्टिक्ल में इन रिचार्ज से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पड़े।

BSNL का Cinemaplus Starter Pack क्या है: (BSNL Cinemaplus Starter Pack 49 Rupees Plan)

BSNL का 49 रुपये का रिचार्ज प्लान क्या है। इस बार BSNL अपने ग्राहकों के लिए क्या क्या बेनिफिट देने वाला है। आज हम आपको भातरीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के मात्र 49 रुपए के प्लान के बारे में जानकारी देंगे।

  • BSNL के इस प्लान की कीमत 49 रुपये तय की गई है।
  • BSNL के इस प्लान की असली कीमत 99 रुपये तय की गई थी।
  • BSNL के इस प्लान में 7 ओटीटी ऐप्स की सुविधाएं दी जाती है।
  • BSNL के इस प्लान में Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Epic on जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिलता है।

BSNL का Cinemaplus Full Pack क्या है: (BSNL Cinemaplus Full Pack 199 Rupees Plan)

BSNL का 199 रुपये का रिचार्ज प्लान क्या है। इस बार BSNL अपने ग्राहकों के लिए क्या क्या बेनिफिट देने वाला है। आज हम आपको भातरीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के मात्र 199 रुपए के प्लान के बारे में जानकारी देंगे।

  • BSNL के इस प्लान की कीमत 199 रुपये तय की गई है।
  • BSNL के इस प्लान में YuppTV और Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स फ्री में दी जाती है।
  • BSNL Cinemaplus प्लान में यूजर्स को ZEE5 Premium, SonyLIV Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है।

BSNL का Cinemaplus Premiere Pack क्या है: (BSNL Cinemaplus Premiere Pack 249 Rupees Plan)

BSNL का 249 रुपये का रिचार्ज प्लान क्या है। इस बार BSNL अपने ग्राहकों के लिए क्या क्या बेनिफिट देने वाला है। आज हम आपको भातरीय सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के मात्र 249 रुपए के प्लान के बारे में जानकारी देंगे।

  • BSNL के इस प्लान की कीमत 249 रुपये तय की गई है।
  • BSNL के इस प्लान में Shemaroo, Hungama, Lionsgate और Hotstar जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
  • BSNL के इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 Premium, SonyLIV Premium, YuppTV जैसी एप्प्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

कैसे कर सकते है एक्सेस

सिनेमाप्लस रिचार्ज प्लान को एक्टिव करने के लिए यूजर्स के पास सबसे पहले से BSNL का एक्टिव फाइबर कनेक्शन होना चाहिए। इसके बाद ही वो यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इस  Cinemaplus Plan को करवा सकता है। इसके साथ ही ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही कंटेंट को एक्सेस कर सकता है।

होगी रुपयों की बचत

BSNL कंपनी इस तरह के प्लान को लांच करके यूजर्स के पैसों की सेविंग्स को बढ़ाना चाहती है। BSNL के इन प्लान को लेने के लिए यूजर्स को अलग रिचार्ज के लिए ज्यादा रूपये अब खर्च करने पड़ेंगे। अब आप घर बैठे इन प्लांस का भरपूर आनद ले पाएंगे।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से BSNL लाया 3 बेहतरीन प्लान्स, सिर्फ 49 रूपये में पाएं OTT ऐप्स, फ्री में देखे घर बैठे मूवी, BSNL Cinemaplus Starter Pack, BSNL Cinemaplus Full Pack, BSNL Cinemaplus Premiere Pack क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप BSNL के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप BSNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

BSNL Recharege Plan 2023 FAQ:

1.) BSNL का एक साल वाला रिचार्ज प्लान क्या है। 

Answer:- BSNL के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग सुविधा मिलती है। BSNL के 1,570 रुपये वाले प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल कॉल और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है। BSNL के इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है।

2.) बीएसएनएल में 365 दिन का कॉलिंग प्लान क्या है?

Answer:- BSNL के 2999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस योजना का लाभ 2399 रुपये प्लान के बराबर हैं। BSNL के 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान के ग्राहकों को 3GB रोजाना बैंडविड्थ मिलती है।

3.) बीएसएनएल में 797 रिचार्ज क्या है?

Answer:-BSNL का 797 रुपये वाले प्लान में अब 365 दिनों के बजाय 300 दिनों की कुल वैधता मिलती है। इस बार BSNL कंपनी ने योजना के अन्य लाभों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री में पहले के 60 दिनों के लिए असीमित वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस और दिन के साथ रोजाना 2GB डेटा का बेनिफिट दिया गया है।

4.) BSNL 13 महीने वाला रिचार्ज प्लान क्या है। 

Answer:- BSNL के इस प्लान में की कीमत 2399 रुपए है। इसमें आपको 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ 730GB इंटरनेट डेटा फ्री कॉलिंग सहित सबकुछ फ्री मिलता है

Leave a Comment