Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

मार्केट में Jio AirFiber की तगड़ी एंट्री! 599 रुपये में पाएं 550 डिजिटल चैनल और 14 ऐप्स, देखें और फायदे

Jio AirFiber launched 2023:- रिलायंस जियो कंपनी ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देश के 8 मेट्रो शहरों में Jio Air Fiber को लॉन्च कर दिया है। ये एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन बताया जा रहा है। जो होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी कई सुविधा प्रदान करता है। जिओ कंपनी ने इसे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे जैसी बड़े शहरों में एयर फाइबर की सर्विस को अब स्टार्ट कर दिया है।

जिओ कंपनी ने मार्केट में Air Fiber और Air Fiber Max नाम के दो बेसिक प्लान लांच किये है। जिनके बेफिट्स जानने के बाद आप खुशी से पागल हो सकते है। आज के इस आर्टिकल में Jio Air Fiber से जुड़े इन रिचार्ज प्लान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

JioAirFiber 599 Plans Details

जिओ एयर फाइबर प्लान के अंतर्गत दो तरह के स्पीड प्लान लांच किये गए है। इसमें आपको 30Mbps और 100Mbps जैसी स्पीड देखने को मिलने वाली है। जिओ कंपनी ने 30 Mbps वाले प्लान की कीमत 599 रुपये रखा है। जबकि 100 Mbps वाले प्लान की कीमत को 899 रुपये तय किया गया है। जिओ फाइबर के इन दोनों ही प्लान में ग्राहक को 550 से ज़्यादा डिजिटल टीवी चैनल देखने को मिलते है। इस प्लान में 14 एंटरटेनमेंट ऐप फ्री में दी जाती है।

JioAirFiber 1199 Plans Details

जिओ एयर फाइबर प्लान के तहत जिओ कंपनी ने 100 Mbps की स्पीड वाला प्लान लांच किया है। इस प्लान की कीमत 1199 रुपये तय की गई है। इस प्लान में ऊपर बताये गए टीवी चैनल और ऐप्स के साथ में आपको नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा जैसी प्रीमियम ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

AirFiber Max Plans Details

आज के समय में ग्राहकों को इंटरनेट की बहुत ज्यादा स्पीड की जरूरत पड़ती है। इसके लिए जिओ कंपनी ने ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान मार्किट में लांच किया है। इस प्लान में 300 Mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1Gbps के तीन प्लान पेश किए हैं। जिओ फाइबर के पहले प्लान की कीमत 1499 रुपये है, जिसमें आपको 300 Mbps की स्पीड दी जाती है।

इसके दूसरे प्लान की कीमत 2499 रुपये है। जिसमे 500 Mbps तक की स्पीड मिलती है। अगर आप इसके 1Gbps स्पीड वाला प्लान लेते है तो इसकी कीमत 3999 रुपये है जो आपके लिए थोड़ी महंगी हो सकती है। अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी रिचार्ज प्लान को करवा कर आनंद ले सकते है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से Jio AirFiber की तगड़ी एंट्री! 599 रुपये में पाएं 550 डिजिटल चैनल और 14 ऐप्स, देखें और फायदे, Jio AirFiber launched 2023, JioAirFiber 599 Plans Details, JioAirFiber 1199 Plans Details, AirFiber Max Plans Details क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप JioAirFiber के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

Jio Recharge Plan 2023 FAQ:

1.) फ्री में 1GB डाटा कैसे लें?

Answer:- Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए अपने फोन से 1299 डायल करना होगा। उसके बाद आपका फोन जैसे ही कनेक्ट होता है, फिर 2 रिंग जाते ही आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके1GB से 10GB तक फ्री डेटा पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिल सकता है।

2.) 1 महीने के लिए जियो का क्या प्लान है?

Answer:-जिओ का 1 महीने के लिए सबसे अच्छा प्लान 129 रुपए का है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 2GB डेटा, 1000 फ्री मिनट Jio से नॉन जिओ कॉलिंग और जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

3.) जिओ का नया रिचार्ज ऑफर क्या है?

Answer:- जियो ने इस साल अपने दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। जिसकी कीमत 2,999 रुपये तय की गई है। इस प्लान में लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डाटा की सुविधा मिलती है।

4.) जिओ का 75 वाला रिचार्ज कितने का हो गया?

Answer:- जिओ का 75 रुपये प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसे यूजर्स को 2.5GB डेटा मिलता है। इसमें जियो यूजर केवल 23 दिनों के लिए 2.5GB और 200MB एक्स्ट्रा डेटा का इस्तेमाल कर सकता है।

Leave a Comment