Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

JIO का गदर प्लान, होगी 600 रुपये की सेविंग, अनलिमिटेड कॉलिंग डेटा और 14 ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री

Jio Fiber Recharge Plan 2023:- भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलाइंस जियों अपने ग्राहकों के लिए अनेक प्रकार के नए-नए प्लान लेकर आती रहती है। इस समय JIO का एक प्लान काफी गदर प्लान मार्किट में धूम मचा रहा है। जिसमें ग्राहकों को सीधे 600 रुपये की बचत हो रही है। इसके साथ में 14 फ्री ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ में दूसरी तरह की मुफ्त सुविधाएं भी ग्राहकों को दी जा रही है। आज के इस आर्टिक्ल में रिलाइंस जियों के इस प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

JioFiber का 1499 रुपये वाला Recharge Plan क्या है: (JioFiber 1499 Recharge Plan)

JioFiber का 1499 रुपये का रिचार्ज प्लान क्या है। इस बार Jio अपने ग्राहकों के लिए क्या क्या बेनिफिट देने वाला है। आज हम आपको भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी JioFiber के मात्र 1499 रुपए के प्लान के बारे में जानकारी देंगे।

  • JioFiber के इस प्लान की कीमत 1499 रुपए तय की गई है।
  • JioFiber के इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
  • JioFiber के इस प्लान में 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
  • JioFiber के इस प्लान में 30 दिन तक अनिमिटेड डेटा भी मिलता है।
  • JioFiber के इस प्लान में 14 से ज्यादा मुफ्त OTT सब्सिक्रिप्शन मिलता है।
  • JioFiber के इस प्लान में डेटा के खत्म होने के बाद आप 30kbps की स्पीट से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

JioFiber 14+ Free OTT Application

  • JioFiber के इस प्लान में Netflix (Basic), Prime Video, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv, ZEE5 फ्री OTT एप्लीकेशन मिलती है।
  • JioFiber के इस प्लान में Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Universal +, Lionsgate Play, Discovery+, JioCinema का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • JioFiber के इस प्लान में ShemarooMe, Eros Now, ALTBalaji, JioSaavn आदि ऐप्स का फ्री सब्सिक्रिप्श दिया जाता है।

जियों के इस प्लान में 600 से अधिक होगी बचत

  • Jio के 1499 रुपये वाले प्लान में आपको 1 साल के लिए Amazon Prime Video का मुफ्त सब्सिक्रिप्शन मिलता है।
  • अगर आप नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान लेते है तो आपको 199 रुपये देने पड़ते है।
  • अगर आप डिज्नी हॉटस्टार प्लान लेते है तो आपको 299 रुपये देने पड़ते है।
  • अगर आप Zee5 का प्लान लेते है तो आपको 99 रुपये देने पड़ते है।
  • इस प्रकार आप जिओ के ये रिचार्ज करवावा कर 600 रुपये की सेविंग कर सकते है।
  • Amazon Prime Video का सालाना प्लान आपको 1499 रुपये वाले प्लान में साथ दिया जाता है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से JIO का गदर प्लान, होगी 600 रुपये की सेविंग, अनलिमिटेड कॉलिंग डेटा और 14 ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री, Jio Fiber Recharge Plan 2023, JioFiber 1499 Recharge Plan, जियों के इस प्लान में 600 से अधिक होगी बचत, JioFiber 14+ Free OTT Application क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप Jio के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Read Also More Stories:

Jio Recharge Plan 2023 FAQ:

1.) जिओ का नया रिचार्ज ऑफर क्या है?

Answer:- जियो ने इस साल अपने दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। जिसकी कीमत 2,999 रुपये तय की गई है। इस प्लान में लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G डाटा की सुविधा मिलती है।

2.) जिओ का 75 वाला रिचार्ज कितने का हो गया?

Answer:- जिओ का 75 रुपये प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसे यूजर्स को 2.5GB डेटा मिलता है। इसमें जियो यूजर केवल 23 दिनों के लिए 2.5GB और 200MB एक्स्ट्रा डेटा का इस्तेमाल कर सकता है।

3.) फ्री में 1GB डाटा कैसे लें?

Answer:- Jio sim में फ्री 1GB डेटा लेने के लिए अपने फोन से 1299 डायल करना होगा। उसके बाद आपका फोन जैसे ही कनेक्ट होता है, फिर 2 रिंग जाते ही आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा । अब आपके1GB से 10GB तक फ्री डेटा पूरे एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिल सकता है।

4.) 1 महीने के लिए जियो का क्या प्लान है?

Answer:-जिओ का 1 महीने के लिए सबसे अच्छा प्लान 129 रुपए का है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 2GB डेटा, 1000 फ्री मिनट Jio से नॉन जिओ कॉलिंग और जिओ से जिओ पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Leave a Comment