Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

44 करोड़ यूजर्स को Jio का बड़ा तोहफा, एक प्लान में 14 OTT का मजा; Prime, Disney+ Hotstar सब लिस्ट में

JioTV Premium Plans 2023:- देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की के पास इस समय 44 करोड़ से ज्यादा प्रीपेड यूजर्स बन गए है। जिओ इस बार नए साल से पहले बड़ा अपने यूजर्स को तोहफे में दे रहा है। जिओ कंपनी ने तीन नए JioTV Premium Plans मार्किट में पेश किये जा चुके है। इन प्लान से यूजर्स को 14 लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म का फ्री ऐक्सेस वो भी सिंगल रीचार्ज पर दिया जायेगा। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का फायदा मिलने वाला है।

जिओ के इन प्लान्स के साथ 1000 रुपये प्रतिमाह की कीमत वाली OTT सेवाएं आपको बहुत की कम कीमत में दी जाएगी। जिओ के ये प्लान्स 398 रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगे। अब यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से मंथली, क्वार्टरली और एनुअल प्लान्स को एक्टिव कर सकता है। जिओ का एनुअल प्लान लेने वाले यूजर्स को वन-क्लिक कॉल सेंटर सपोर्ट मिलता है। आज के इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े इसमें आपको जिओ के इस प्लान से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

इन OTT सेवाओं का फायदा मिलेगा

जियो के इन नए प्लान में आपको OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर किया जाता है। जिनकी लिस्ट को आप नीचे देख सकते है।

नेशनल ऐप्स कौन कौन से है 

JioCinema Premium, Disney + Hotstar, Zee5 और SonyLiv

इंटरनेशन ऐप्स कौन कौन से है 
Prime Video (Mobile), Lionsgate Play, Discovery+3 और Docubay

रीजनल ऐप्स कौन कौन से है 
SunNXT, Hoichoi, Planet Marathi, Chaupal, EpicOn और Kanccha Lannka

इतनी है नए प्लान्स की कीमत

जिओ ने आपकी जरूरत के हिसाब से तीन नए प्लान्स मार्किट में लांच कर दिए है। जिओ के इन सभी प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इन प्लान्स के अलावा जिओ कंपनी ने 148 रुपये का डाटा ऐड-ऑन जो की 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको 12 OTT सेवाओं का फायदा मिलता है। इन सभी प्लान से जुडी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

28 दिनों वाला OTT प्लान

जिओ के इस प्लान की कीमत 398 रुपये तय की गई है। इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में 12 से भी ज्यादा OTT सेवाओं का बेनिफिट दिया जाता है। जिओ के इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैधता मिलती है।

84 दिनों वाला OTT प्लान 

अगर जिओ के क्वार्टरली प्लान की बात करे तो इसकी कीमत 1,198 रुपये तय की गई है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डाटा मिलता है। इस प्लान में 14 से भी ज्यादा OTT सेवाओं का बेनिफिट मिलता है। जिओ के इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है।

365 दिनों वाला OTT प्लान

जिओ के इस OTT प्लान की कीमत 4,498 रुपये तय की गई है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डाटा मिलता है। इसमें आपको 14+ OTT सेवाओं का फायदा पुरे सालभर के लिए मिलता है। इसमें आपको कस्टमर केयर का बेनिफिट भी मिलता है। जिओ के इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैधता मिलती है।

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिक्ल के माध्यम से 44 करोड़ यूजर्स को Jio का बड़ा तोहफा, एक प्लान में 14 OTT का मजा; Prime, Disney+ Hotstar सब लिस्ट में, JioTV Premium Plans 2023 क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। अगर आप Jio के इस प्लान की अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Jio की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

Leave a Comment