Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

सैमसंग-वनप्लस के लिए सिर दर्द बनेगा Oppo का ये नया फोन, 20 हजार से कम में हैं कमाल के फीचर्स

Oppo A79 5G Smartphone 2023 Release Date, Price, Features:-Oppo A79 5G स्मार्टफोन को भारत में अब लॉन्च कर दिया है। ओप्पो कंपनी की A-Series का लेटेस्ट लाइनअप दिया गया है। इस 5G फोन में आपको MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है। आज के इस आर्टिक्ल में Oppo A79 5G फ़ोन से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

Oppo A79 5G Price in india

Oppo A79 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये तय की गई है। इस फ़ोन को ग्लोइंग ग्रीन और मिस्ट्री ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जायेगा। ओप्पो यूजर्स अब 28 अक्टूबर से ओप्पो के ऑफिसियल ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे मेजर रिटेल स्टोर्स पर जाकर खरीद सकते है।

Oppo A79 5G Discount Deal

Oppo A79 5G स्मार्टफोन को SBI, ICICI, कोटक, IDFC फर्स्ट, AU फाइनेंस बैंक, वन कार्ड और BOB कार्ड के जरिए खरीद सकते है। अब आपको इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जायेगा। ये फोन भारतीय बाजार में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, Vivo T2 5G और Samsung Galaxy M34 5G जैसे फोन्स को टक्कर देने वाला है।

Oppo A79 5G Full Features & Specifications

Model Oppo A79 5g
OS Android 12
SIM 4G\5G
Color Glowing Green & Mystery Black
RAM 8GB
Storage 128GB
CPU MT6833
GPU Mali-G57 MC2@950MHz
Display IPS LCD 6.6 inches
Camera Rear 50MP+2MP+Front 8MP
Resolution FHD+ (2400×1080)
Battery Li-Po 5000mAh Non Removable
Fast Charging 33W SuperVOOC
Sensor Proximity, Accelerometer, Fingerprint, Gyro, Compass
Full Body Dimension 6.72 inches
PPi Density 391 PPi
Protection  Corning Gorilla Glass Victus
Chipset Mediatek Dimensity 6020
USB Type C 2.0, OTG
Release Date October 28, 2023
MRP 19,999

Oppo A79 5G Release Date

Oppo A79 5G स्मार्टफोन 28 अक्टूबर, 2023 को फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन और अन्य रिटेल आउटलेट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया जा सकता है। अब आप अपने बजट के हिसाब से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।

Oppo A79 5G Specifications India

Oppo A79 5G स्मार्टफोन में आपको डुअल-सिम नैनो सपोर्ट दिया जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको ColorOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है। इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसमें आपको 1,080×2,400 पिक्सल देखने को मिलते है।

इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ 128GB UFS2.2 स्टोरेज दिया जाता है। इसमें आपको 7nm MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में आपको वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। जिससे रैम को 16GB तक बढ़ा सकते है।

Oppo A79 5G Camera Review in Hindi

ओप्पो के इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2MP कैमरा देखने को मिलता है। इस फ़ोन में सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का शानदार कैमरा दिया गया है।

इस फोन में आपको 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाती है। इसके साथ ही आप इसे 33W SuperVOOC के फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है। इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है।

Read Also More Stories:

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सैमसंग-वनप्लस के लिए सिर दर्द बनेगा Oppo का ये नया फोन, 20 हजार से कम में हैं कमाल के फीचर्स, Oppo A79 5G Smartphone 2023, Oppo A79 5G Price in india, Oppo A79 5G Discount Deal, Oppo A79 5G Full Features & Specifications, Oppo A79 5G Release Date क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई हैं। अगर आप Oppo के इस A79 5g अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Oppo की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment