Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

50MP कैमरा, 16GB तक रैम सपोर्ट वाले Poco C65 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, कम दाम में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

Poco C65 Smartphone 2023 Release Date, Price, Features:- Poco कंपनी ने अपनी सी -सीरीज के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस फ़ोन का नाम Poco C65 रखा गया है। इसमें आपको मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया जा सकता है। Poco फ़ोन में आपको 8 जीबी एक्सपेंडेड रैम, 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। आज के इस आर्टिक्ल में Poco C65 Smartphone से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी इसलिए इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े।

POCO C65 Smartphone Release Date

Poco C65 स्मार्टफ़ोन को भारत में 5 नवंबर, 2023 को लॉन्च कर दिया गया था। कंपनी इस बार एक बजट स्मार्टफ़ोन लांच किया है। इसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम रखी गई है।

POCO C65 Full Features & Specifications

Model POCO C65
OS Android 13, MIUI 14 for POCO
SIM Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Color Black, Blue, Purple
RAM 6GB
Storage 128GB
CPU Octa core
GPU Mali-G52 MC2
Display IPS LCD, 90Hz,
Camera Rear 50+2MP, Front+8
Resolution 720 x 1600
Battery Li-Po 5000mAh Non Removable
Fast Charging 18W wired, PD
Sensor IMX707, Exmor-RS CMOS Sensor
Full Body Dimension 168 x 78 x 8.1 mm
PPi Density 399 PPi
Protection Corning Gorilla Glass
Chipset Mediatek MT6769Z Helio G85 (12nm)
USB USB Type-C 2.0
Release Date 05 November 2023
MRP 10,725 (अनुमानित )

POCO C65 Specifications in India

  • POCO C65 मे आपको 6.74 इंच एचडी+ स्क्रीन दी जाती है। इस फ़ोन का स्क्रीन रेशियो 20.6:9 रखा गया है। इस फ़ोन में आपको 90 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट दी गई है। इस फ़ोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • POCO C65 फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 12nm प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए 1000MHz ARM Mali-C522EEMC2 GPU दिया गया है।
  • POCO C65 फ़ोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते है।
  • POCO C65 फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 सिस्टम देखने को मिलता है। ये हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

POCO C65 Camera Review Hindi

  1. POCO C65 स्मार्टफोन में आपको अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाता है।
  2. इसके अलावा इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है।
  3. इस फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

POCO C65 Others Features and Benefits

  • POCO C65 में सिक्यॉरिटी के लिए इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है।
  • इस स्मार्टफोन में आपको 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए जाते है।
  • इस फ़ोन में आपको पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
  • इस फ़ोन में आपको 18W की चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी सपोर्ट दिया गया है।
  • इस फ़ोन में ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

POCO C65 Smartphone Price in India

POCO C65 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 129 डॉलर यानि 10,725 रुपये तक इसे लॉन्च किया गया है। इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 149 डॉलर यानि 12,400 रुपये के करीब लांच किया गया है। इस हैंडसेट में आपको ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।

POCO C65 Discount Deal 2023

POCO C65 स्मार्टफोन को अर्ली बर्ड सेल में इन दोनों वेरियंट को डिस्काउंट ऑफर के साथ जल्दी ही उपलब्ध कराया जा सकता है।

Read Also More Stories:

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 50MP कैमरा, 16GB तक रैम सपोर्ट वाले Poco C65 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, कम दाम में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स, Poco C65 Smartphone 2023 Release Date, Price, Features, POCO C65 Specifications क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई हैं। अगर आप Poco के इस Poco C65 अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Poco की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment