Join WhatsApp Channel

Join Telegram Channel

मात्र 9000 रूपए की कीमत में 64MP कैमरा के साथ घर ले जाएं Realme का धांसू स्मार्टफोन, फिचर्स भी तगड़े

Realme C55 Smartphone 2023 Release Date, Price, Features:- Realme ने अपने स्मार्टफोन को बहुत ही कम बजट और धांसू कैमरा क्वॉलिटी के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Realme के कम बजट वाले फ़ोन का नाम C55 है। Realme C55 फ़ोन में आपको धांसू फीचर्स, कैमरा क्वॉलिटी और लंबे समय तक चलने वाली पॉवर फुल बैटरी दी गई है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है तो आज के इस आर्टिक्ल को अंत तक पूरा पढ़े क्योकि इसमें Realme C55 smartphone Discount से जुडी सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

Realme C55 Release Date

रियलमी कंपनी ने मंगलवार 21 मार्च 2023 को अपने नए किफायती फोन Realme C55 को भारत में लॉन्च कर दिया था। इस फोन को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। Realme C55 मिनी कैप्सूल फीचर वाला सबसे पहला फोन बन गया है। जो आईफोन 14 प्रो के डायनामिक आइलैंड के जैसे काम करेगा।

Realme C55 Full Features & Specifications

Model Realme C55
OS Android 13
SIM 4G, Dual SIM, GSM+GSM
Color rainforest, sunshower, rainy night
RAM 8GB
Storage 128GB
CPU Octa core
GPU Mali-G52
Display Full HD+ Display, 90Hz
Camera Rear 64 +2MP, Front+8
Resolution 2400 x 1080 Pixels
Battery Li-Po 5000mAh Non Removable
Fast Charging 33W Wired Charger
Sensor IMX707, Exmor-RS CMOS Sensor
Full Body Dimension 17.07 cm (6.72 inch)
PPi Density 391 PPi
Protection Corning Gorilla Glass Victus
Chipset Mediatek Helio G88
USB Mass storage device, USB charging
Release Date 21 March 2023
MRP 9,999 (अनुमानित )

Realme C55 Price in india

Realme C55 स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसके 4gb+64gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 तय की गई है। जबकि इसके 6gb+64gb स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप 11,999 रुपए में खरीद सकते है, और इस स्मार्टफोन के 8gb+128gb स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप 13,999 रुपए में खरीद सकते है।

Realme C55 Specifications India

  • Realme C55 स्मार्टफोन में आपको 6.72 inch के फुल HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन की स्क्रीन मे आपको नेत्र सुरक्षा दी जाती है।
  • Realme C55 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर helio G88 ,2 Ghz प्रोसेस्सर दिया गया है।
  • Realme C55 फ़ोन में आपको 5000 mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि बिना रुके 2 दिनों तक चल सकती है।

इस स्मार्टफोन में सुपर पावर सेविंग और सुपर नाइट-टाइम स्टैंडबाय मोड दिया गया है। जो फोन को इस्तेमाल करने की क्षमता को बढ़ाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 33W का फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जाता है। ये आपको फोन को बहुत कम समय में चार्ज करने की ताकत रखता है।

Realme C55 Camera Review in Hindi

  1. Realme C55 स्मार्टफोन में कैमरा  की बात करे तो इसमें आपको 64MP का शानदार प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है।
  2. इस स्मार्टफोन में 2MP का सेकंडरी कैमरा दिया गया है।
  3. इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का शानदार फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।
  4. अब आप प्राइमरी कैमरे से उच्च रिज़ॉल्यूशन वाली सुपर फोटो ले सकते है।

Realme C55 Smartphone Discount Deal 2023

Realme C55 स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसके 4gb+64gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 है। लेकिन इस समय बिग Discount चल रहा है तो आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 9000/* की कीमत में खरीद सकते है। इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खरीदारी करनी होगी।

Read Also More Stories:

Conclusion (निष्कर्ष):

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मात्र 9000 रूपए की कीमत में 64MP कैमरा के साथ घर ले जाएं Realme का धांसू स्मार्टफोन, फिचर्स भी तगड़े, Realme C55 Release Date, Realme C55 Full Features & Specifications, Realme C55 Price in india, Realme C55 Specifications India, Realme C55 Camera Review in Hindi, Realme C55 Discount Deal 2023 क्या है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई हैं। अगर आप Realme के इस Realme C55 अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप Realme की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment